लखीसराय : ज्यादा से ज्यादा युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें
लखीसराय में, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता साक्षरता क्लब की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने प्राचार्यों के साथ चर्चा की और 18 साल पूरे करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने का निर्देश दिया। महिला...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक साक्षरता क्लब में भावी एवं युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्राचार्य/कैंपस एंबेसडर बैठक हुई। आयोजन बालगुदर के संग्रहालय में गुरुवार को किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा हाई स्कूल, कॉलेज के आए प्राचार्य के साथ युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर कई बिंदुओं पर गहनतापूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2025 को 18 साल पूरा करने वाले सभी युवाओं का आवेदन लेना है। सभी का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हो, इसके लिए अभियान चलाकर छात्रों के आधार कार्ड से मिलान कर उसका फॉर्म लें। उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा का मतदान होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा व महिला वोटर भाग लें इसके लिए कार्य तेज करें। जिले में एक हजार पुरुष मतदाता के बीच 937 महिला वोटर हैं। जनगणना के आधार पर युवा 63 हजार हैं जबकि अभियान में सात हजार युवा ही वोटर बने हुए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान के तहत स्कूलों व कॉलेज में युवा का आवेदन ज्यादा से ज्यादा जमा लें। इसके साथ ही महिला वोटर को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने को लेकर कार्य किया जाए। जिले की महिलाओं का भी रेशियो कम है। साथ ही जनगणना बताए गये रेशियो से युवा काफी कम हैं। इस बार आयोजित विशेष अभियान में सहभागिता लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम दर्ज कराया जाये। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि इस बार नाम जोड़ने का कैंप लगाया जा रहा है, उसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के साथ-साथ महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी विद्यालय के प्राचार्य, सभी कॉलेजों के प्राचार्य के अलावा अन्य पदाधिकारी की भी सहभागिता ली जा रही है। लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है। इस दौरान एडीएम सुधांशु कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।