छेड़खानी का आरोप लगा विद्यालय में घूसकर प्रधान को पीटा
छेड़खानी का आरोप लगा विद्यालय में घूसकर प्रधान को पीटा
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में स्थित पुरानी बाजार मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को विद्यालय में घुसकर थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद शिक्षकों के बीच आक्रोश कायम है। वहीं घटना को लेकर विद्यालय प्रधान ने अब तक थाना को घटना की जानकारी नहीं दी है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक हिन्दुस्तान नहीं करता है। लेकिन वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वर्ग कक्ष में घुसकर तीन से चार व्यक्ति बिना कोई मौका दिए विद्यालय प्रधान पर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगता है। थप्पड़ मारने की घटना के बाद विद्यालय एवं वर्ग कक्ष में मौजूद रहे शिक्षक बीच बचाव करके विद्यालय प्रधान को बचाते हैं। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद जब मीडियाकर्मी विद्यालय पहुंचे विद्यालय के गेट के साथ ही मोबाइल भी स्वीच आफ कर लिया। वहीं घटना के संबंध में थाना को भी जानकारी नहीं दी गई। शनिवार शाम को प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने राजनीति के तहत मेरे साथ ऐसा किया गया है। जमीन का विवाद था एवं बाराती के ठहराव को बंद करने को लेकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। घटना शुक्रवार की है, इसके बाद छात्रा शनिवार को भी विद्यालय पहुंची।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो एवं घटना की जांच करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है और न ही ऐसी घटना को लेकर किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।