लखीसराय : नवोदय विद्यालय पहुंच अभिभावकों ने काटा बवाल
बड़हिया के नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट के मामले में सोमवार को बैठक हुई। अभिभावकों ने प्रशासन की लापरवाही और प्राचार्य की भूमिका पर सवाल उठाए। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने पीड़ित छात्रों से...
बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच हुए मारपीट मामले में दूसरे दिन सोमवार को भी बैठक और बहस हुई। काफी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की लचर विधि व्यवस्था और प्राचार्य की लापरवाही पर प्रश्न खड़े किए। इस बीच थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित छात्रों और अभिभावकों से बात करते हुए घटित घटनाक्रम और बच्चों के आपबीती सुनी। घटना की पुनरावृत्ति पर रोक को लेकर विद्यालय, छात्र और अभिभावक से लिखित पत्र लिये। बैठक के बीच महिला पुरुष अभिभावकों ने स्कूल प्राचार्य के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्राचार्य द्वारा आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने तथा घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के आश्वासन बाद भी अभिभावक रंज में रहे। आखिरकार थानाध्यक्ष के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारियों को विद्यालय के नामित अध्यक्ष सह जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बाद जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि अगले 15 दिनों में जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि बीते शनिवार की देर रात विद्यालय के सीनियर छात्रों में शामिल 11वीं के छात्रों द्वारा जूनियर वर्ग सप्तम व अष्टम के छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें कई बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इनमें से कई के अभिभावक अगले दिन अपने बच्चों को इलाज के लिए घर ले गए। सोमवार को बैठक में हंगामा कर रहे अभिभावकों की शिकायत रही कि घटना बाद चोटिल बच्चों का विद्यालय की ओर से इलाज भी नहीं कराया गया। कई महिला अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्राचार्य की शह पर सीनियर ने जूनियर के साथ मारपीट की। इसे प्राचार्य आरएस प्रसाद द्वारा गलत बताते हुए इसे बच्चों की अनुशासनहीनता बताया। मौके पर स्कूल के शिक्षक, महिला पुरुष पुलिस बल और दो दर्जन से अधिक की संख्या में महिला पुरुष अभिभावक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।