नहीं बदल सका बंशीपुर गांव की तस्वीर
नहीं बदल सका बंशीपुर गांव की तस्वीर

चानन, निज संवाददाता। गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने का प्रयास पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है, बावजूद गांवों का समुचित विकास संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही उदाहरण खुटूकपार पंचायत के बंशीपुर गांव का है। यहां सरकार की तमाम योजनाएं महज कागजी घोड़ा बनकर रह गया है। गांव में जहां -तहां बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान की हवा निकाल रही है। यहां रह रही आबादी को समग्र विकास का अब भी इंतजार है। कहने को तो पंचायत मुखिया मीणा देवी द्वारा पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य विकास कार्यो को तवज्जों दिया जा रहा है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने से सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है। करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में जल निकासी की समस्या वर्षो से गंभीर बना हुआ है। जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही हर घर नल जल योजना का हाल भी ठीक नहीं है। गांव में सरकारी स्कूल भी है, लेकिन विषयवार शिक्षक नहीं रहने से शिक्षा का हाल भी बेहाल है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी गांव पिछड़ा हुआ है। गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से लोगों को ग्रामीण चिकित्सक के सहारे रहना पड़ रहा है। नल जल का हाल भी ठीक नहीं : मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल का हाल भी ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में हर घर नल जल योजना से पानी घरों तक नहीं पंहुच पा रहा है। अधिकांश लोग घर में लगे चापाकल पर निर्भर रह रहे है। जागरूकता की कमी से कूड़ा उठाव भी नहीं हो रहे है। वहीं मुखिया मीणा देवी देवी ने कहा कि पंचायत के अधिकांश वार्डो में हर घर नल जल योजना को सुदृढ़ कराने को लेकर वरीय अधिकारी का अवगत कराया गया है। जल निकासी की व्यवस्था भी सुदृढ़ किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।