भलूई हॉल्ट के निकट सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया पुलिया जर्जर
भलूई हॉल्ट के निकट सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया पुलिया जर्जर
चानन, निज संवाददाता। भलूई हॉल्ट से आदिवासी गांव गोवरदाहा कोड़ासी की ओर जाने वाली सड़क के बीच से गुजरी नहर की पुलिया काफी जर्जर हो गया है। पुलिया जर्जर रहने से हमेाा अनहोनी की आांका बनी रहती है। सिंचाई विभाग द्वारा पांच दाक पहले बनाया गया पुलिया के कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त रहने से हर तबके के लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भलूई हॉल्ट के स्थानीय दुकानदार सुशील कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, जितेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह आदि ने कहा कि कुंदर -बन्नु बगीचा नहर पर मननपुर गांव के निकट सिंचाई विभाग द्वारा पांच दशक पहले बनाया गया पुलिया काफी जर्जर हो गया है। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। थोड़ी से चूक हादसे का कारण बन सकती है। पुल के दोनों तरफ के आधा से ज्यादा रेलिंग टूटा हुआ है। पीलर में भी दरार आ गई है। इस पुल को सिंचाई विभाग द्वारा नहर खुदाई के समय यातायात सुगम करने के ख्याल से बनाया गया था। उस वक्त कॉग्रेसी नेता यहां बने खादीग्राम में बैठक करने आते थे। पुल टूटने के बाद लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी नहीं मिल पायेगा। पुल क्षतिग्रस्त रहने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारी को दिया गया, लेकिन नतीजा सिफर निकला है। इस पुल से होकर रोजना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। अगर इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन दुर्घटना का कारण बन सकता है। इधर सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधीन तमाम क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया के बारे में विभाग को अवगत कराया गया है। सभी क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का मापी कर प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।