लखीसराय : उर्दू भाषा प्रोत्साहन के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता
लखीसराय में उर्दू निदेशालय के तहत उर्दू भाषी छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 63 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने उर्दू भाषा के...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। उर्दू निदेशालय, मंत्री मंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के योजनांतर्गत उर्दू भाषी छा़त्र छात्राओं का भाषण प्रतियोगिता जिला परिषद भवन सभागार में मंगलवार को प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जला उर्दू भाषा प्रभारी पदाधिकारी खिलाफत अंसारी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दशमी, इंटर व बीए कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र और छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिए। नवमी एवं दसवीं क्लास की छात्राओं ने अपनी भाषण कविता आदि सुनाएं। महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय से आए एक छात्रा ने कहां की उर्दू भाषा का ज्ञान सभी को होना चाहिए। उर्दू भाषा एक खूबसूरत भाषा है साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुष हो या महिला इल्म लेने का एक समान अधिकार है। पर्दा भी इल्म का ही एक भाग है। इस पर भाषण पर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी और जज के रूप में बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता का अध्यक्षता खिलाफत अंसारी ने की। जबकि मंच संचालन का काम अब्दुल्ला रहमानी ने किया। इस प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से तकरीबन 63 छात्र-छात्राओं शामिल हुए। इस दौरान शवी में प्रथम स्थान पर महिसोना के मो. सुफमान, दूसरे स्थान पर तेतरहट के साईना सिंघीकी, सकीना नाथ, बिलौरी के मो. जूनैद, तीसरे स्थान पर महिसोना के फरहत खान, फैसल, मतासी के तनवीर अंसारी, फोजिया जरीन, इंटर में अलकशा परवीन, मो मुख्तार, दुसरे स्थान पर सुमैमा आजमी, मो. अजीम खुशनुमा खातुन, मो. ताजउद्दीन, बीना खातुन, तीसरे स्थान पर अंजुम परवीन, शमा परवीन, जैरीन परवीन, सोनम खातुन, मो. शमशेर अंसारी, बीए में प्रथम स्थान पर मो सैनुल खां, दूसरे स्थान पर महवीश परवीन, मेहर परवीन, तीसरे स्थान पर सोएब सानिया, तकसीव तबस्सुम, अब्दुल्लाह रहमानी, मन्ना परवीन ने अपनी भाषण के दम पर स्थान पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।