बिना निबंधन चल रहे कोचिंग सेंटर
बिना निबंधन चल रहे कोचिंग सेंटर

कजरा, ए.सं.। कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में बगैर निबंधन के ही दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी मापदंडों को पूरा करने वालों को ही कोचिंग चलाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें कोचिंग संस्थानों में ट्रेंड शिक्षक, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, साइकिल स्टैंड, 40 छात्र पर एक शिक्षक, बच्चों के अनुपात में कमरा एवं पेयजल की व्यवस्था भी शामिल है। जो कोचिंग संस्थान इन मापदंडों को पूरा करेंगे उन्हीं को निबंधन किया जाएगा। निबंधन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर अपने-अपने कोचिंग संस्थानों को निबंधन कराना अनिवार्य है। बावजूद बिना निबंधन के कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र सहित अन्य गांवों में बिना निबंधन के कई कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।