दो बाइक में टक्कर चालक घायल
दो बाइक में टक्कर चालक घायल

हलसी, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित घोंघसा गांव के समीप दो बाइक में शनिवार को आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमे दोनों बाइक चालक घायल हो गया। जिसके बाद राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी हलसी थाना की पुलिस को दिया। जहां मौके पर पहुंचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने हलसी थाना के सहयोग से इलाज हेतु सामूदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान डकरा गांव निवासी फ़िरकु मांझी के पुत्र बालम कुमार तथा दूसरा बाइक सवार जमुई जिले के सिकंदरा निवासी श्रवण पंडित के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस कब्जे में ले ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।