तीन टिकट काउंटर में से दो ही खोले जाने पर परेशानी
दानापुर मंडल के मुख्य स्टेशनों में सुमार लखीसराय स्टेशन पर आज भी यात्रियों टिकट के लिए मारामारी करना पड़ता है। जेनरल टिकट के लिए स्टेशन पर तीन काउंटर होने के बाद सैकड़ो की संख्या में रोजाना यात्रियों...
दानापुर मंडल के मुख्य स्टेशनों में सुमार लखीसराय स्टेशन पर आज भी यात्रियों टिकट के लिए मारामारी करना पड़ता है। जेनरल टिकट के लिए स्टेशन पर तीन काउंटर होने के बाद सैकड़ो की संख्या में रोजाना यात्रियों को बिना टिकट सफर करने पर मजबूर होना पड़ता है। तीन में दो टिकट काउंटर अक्सर बंद रहता है।
वहीं काफी भीड़ या फिर यात्रियों द्वारा हंगामा करने पर दूसरा टिकट काउंटर खोला जाता है। जबकि तीसरा काउंटर नियमित रूप से बंद रहता है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा लखीसराय स्टेशन पर देखने को मिला सुबह एक मात्र काउंटर खुला था। जिसके कारण यात्रियों को टिकट के लिए एकमात्र खुले काउंटर पर लंबी कतार देखी गयी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ के दवाब में लगभग सात बजे दूसरा काउंटर खोला गया। इंटरसिटी से पटना जा रहे लल्लू वर्मा, साउथ बिहार एक्सप्रेस से हदिथह जा रहे नीलम देवी कुन्दन कुमार एवं दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से झाझा जा रहे यात्री आनंद किशोर ने बताया कि अक्सर हमलोगों टिकट काटने के कारण अपनी निर्धारित टे्रन मिस करना पड़ता है। स्टेशन प्रबंधक की माने तो स्टॉप के कमी के कारण दो काउंटर ही खोला जाता है। विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।