Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTransport Officer s Safety Campaign During Exams Helmet Enforcement

परीक्षा के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं पर प्रशासन सख्त

परीक्षा के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं पर प्रशासन सख्त

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा के दौरान बढ़ती दुर्घटनाओं पर प्रशासन सख्त

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। परीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि शुक्रवार को सड़क पर उतरे। बिना हेलमेट चलने वाले परीक्षार्थियों व अभिभावकों को बाईपास स्थित बीएड कॉलेज के निकट रोककर हेलमेट पहनने की अपील की। मैट्रिक परीक्षा केंद्र होने के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक थी। डीटीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि सुरक्षा सबसे जरूरी है, परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की यात्रा सुरक्षित होनी चाहिए। बीते कुछ दिनों में परीक्षा के दौरान कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुछ छात्र और अभिभावक घायल हुए, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है। बढ़ते हादसों को देखते हुए डीएम के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी और ट्रैफिक नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अचानक ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे जल्दबाजी न करें और नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि एक छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है। इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें