लखीसराय : शहर में लगेंगे कवर वाले एचटी तार
लखीसराय में परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में 20 सूत्री बैठक आयोजित हुई। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई और लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने जल जीवन...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला 20 सूत्री की बैठक शनिवार को परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। निर्धारित समय से बैठक एक घंटे विलंब से शुरू होने पर विधायक प्रह्लाद यादव ने नाराजगी जताते हुए समय से बैठक कराने पर जोर दिया। इससे पहले अतिथि गृह में गार्ड आफ ऑनर के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान डीएम ने बुके देकर मंत्री का व एडीएम ने सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव का स्वागत किया। मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभागवार योजनाओं की समीक्षा की एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जल जीवन हरियाली दिवस को लेकर परामर्शदात्री की बैठक की। जिसमें जिले भर में जल जीवन हरियाली पर हो रहे कार्य की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री शहरी विकास समग्र योजना के बारे में नगर परिषद लखीसराय, बड़हिया व नगर पंचायत सूर्यगढ़ा के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी से कई बिन्दुओं पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना के तहत पुल निर्माण विभाग से जिले में जर्जर पुल व मरम्मती वाले पुल के अलावा नव निर्मित पुल की जानकारी ली।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्व के बैठक की अनुपालन रिपोर्ट बड़हिया नप से अप्राप्त है। जिस पर अगली बैठक में अनुपालन प्रतिवेदन के साथ मौजूद रहने का सख्त निर्देश दिया गया। अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि शहर में 11 हजार वोल्ट के तार को कवर किया जाएगा एवं जनसंख्या वाले क्षेत्र से हटाया जाएगा। इसके अलावा विकास कार्य को गति देने के लिए हर हाल में ग्राम पंचायत से पारित योजना का पंचायत समिति एवं जिला परिषद से पारित होने के बाद ही क्रियान्वित करने का निर्देया दिया गया। इसके अलावा टोपो लैड की समस्या पर भी विचार किया गया। बाढ़ राहत के भुगतान के लिए पोर्टल को खोलकर अविलंब डाटा की इंट्री कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। फसल मुआवजा के मुद्दे पर स्पष्ट स्थिति नहीं रहने के कारण डीएओ से शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बभनगांवा टाल को जल जमाव से मुक्ति दिलाने, दीघा से खिरहो होते हुए सोमे नदी में नहर की उड़ाही कर सोमे नदी से मिलाने एवं कोली गरसंडा नहर की उड़ाही के साथ ही बड़हिया कॉलेज घाट पर शवदाह गृह का प्रस्ताव दिया गया।
वहीं बैठक में 20 सूत्री सदस्यों ने कई बिन्दुओं व समस्याओं से अवगत कराते हुए पदाधिकारी पर आरोप लगाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य में सुधार लाते हुए ससमय निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं रामानंद मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, कुंदन कुमार जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।