किऊल जंक्शन पर सिग्नल में खराबी से ट्रेन सेवा बाधित
किऊल जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शनिवार को सिग्नल में खराबी के कारण लगभग 30 मिनट तक रेल परिचालन प्रभावित रहा। जमालपुर-गया पैसेंजर के किऊल जंक्शन से खुलने के बाद तीन नंबर का सिग्नल लाल हो गया।...
किऊल जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर शनिवार को सिग्नल में खराबी के कारण लगभग 30 मिनट तक रेल परिचालन प्रभावित रहा। जमालपुर-गया पैसेंजर के किऊल जंक्शन से खुलने के बाद तीन नंबर का सिग्नल लाल हो गया। केबिनमैन द्वारा जब अन्य गाड़ी को निकालने लिए सिग्नल को हरा करने का बटन दबाया गया, तो सिग्नल हरा नहीं हो सका।
केबिनमैन द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। रेलकर्मी ने सिग्नल को ठीक करने का त्वरित प्रयास किया, मगर 10 मिनट तक फॉल्ट ठीक होने के बाद किऊल से काउसन देकर अन्य ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया गया। लगभग 30 से 40 मिनट तक किऊल स्टेशन से टे्रन का परिचालन काउसन के सहयोग से किया गया। लगभग एक घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी विभाग द्वारा सिग्नल का फॉल्ट दूर कर ट्रेनों का परिचालन सिग्नल के सहारे नियमित रूप से शुरू किया गया। सुबह 9:50 से 10:20 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा। हांलाकि इस समय पर रूटीन के हिसाब से टे्रनों की संख्या अधिक नहीं होने के कारण यात्रियों को खास परेशानी नहीं झेलनी पड़ी।
पहले भी होती रही है समस्या: सिग्नल में खराबी की समस्या का खामियाजा अक्सर रेलयात्रियों को भुगतना पड़ता है। यह कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी कई दफा इस तरह की समस्या सामने आ चुकी है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित हो जाता है। नतीजतन या तो पुन: सिग्नल के सहारे ट्रेनों का परिचालन करने में समय लग जाता है या फिर काउसन के जरिए परिचालन कराया जाता है। इस समस्या का रेल प्रशासन अबतक ठोस निदान नहीं निकाल सकी है।
किऊल टीआई दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि सिग्नल में फॉल्ट आम बात है। सिग्नल में आए फॉल्ट के कारण कुछ समय तक परिचालन प्रभावित रहा। आधे घंटे तक टे्रनों का परिचान काउसन के सहारे किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।