बेटी को दही पहुंचने आ रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
बेटी को दही पहुंचने आ रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर एवं मुड़वरिया गांव के बीच स्थित मुख्य सड़क पर मंगलवार को बेटी के ससुराल दही पहुंचाने आ रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत शम्भो प्रखंड के जगनसैदपुर गांव निवासी संतोष यादव के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक दियारा के रास्ते वलीपुर चौक पहुंचकर वहां से ई-रिक्शा पड़कर अपनी बेटी के ससुराल मुड़वरिया गांव आ रहे थे। ई-रिक्शा में उनके अलावे चार-पांच की संख्या में अन्य लोग भी सवार थे। विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बोलेरो वाहन से ई-रिक्शा का आमने-सामने टक्कर हो गया। जिसमें ई-रिक्शा पलट गया। उसमें सवार मृतक सहित अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से सभी को इलाज के लिए पिपरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में प्रमोद यादव को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि इनका सदर अस्पताल पहुंचने से लगभग आधा घंटा पहले मौत हो चुका था। स्थानीय थाना को घटना की जानकारी के साथ मृतक का पोस्टमार्टम की कार्रवाई किया गया। दुर्घटना में घायल अन्य लोग का इलाज पिपरिया पीएचसी एवं निजी अस्पताल में चल रहा है।
फोटो 14 सदर अस्पताल में रोते बिलखते परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।