Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Death at Badhia Railway Station Gautam Kumar Identified

लखीसराय : वैशाली निवासी के रूप में हुई मृतक की हुई पहचान

बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात ट्रेन से गिरकर गौतम कुमार की मौत हो गई। वह वैशाली जिले के वारिसपुर का निवासी था। उसकी पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और बच्चों की देखभाल कर रही है। परिवार ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 24 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : वैशाली निवासी के रूप में हुई मृतक की हुई पहचान

बड़हिया, ए.सं.। मोकामा किऊल रेलखंड पर स्थित बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को अज्ञात ट्रेन से गिरकर हुई मौत मामले में मृतक की पहचान कर ली गई है। पहचान वैशाली जिला के वारिसपुर निवासी स्व. वैद्यनाथ सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक का ससुराल पटना जिला के पचमहला थानाक्षेत्र स्थित रामपुर डुमरा है। पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उनका इलाज मायके में ही रहकर बेगूसराय में चल रहा है। मृतक की पत्नी पम्मी कुमारी ने दिये आवेदन में कहा है कि रविवार को वह वारिसपुर जाने की बात कह बड़हिया से ट्रेन पकड़ने निकले थे। अगले दिन समाचार पत्रों में छपी खबर के माध्यम से घटना की जानकारी हुई। डायलिसिस जैसी जटिल प्रक्रिया से जूझ रही पम्मी कुमारी को नौ और बारह वर्षीय दो पुत्र और पुत्री हैं। मृतक के स्वजन और संबंधियों में शामिल रामरतन सिंह, चिंटू कुमार आदि ने रेल थाना पहुंचकर शव की मांग को लेकर आवेदन दिया। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया बाद को पीड़ित परिजन को शव सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें