Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायTraffic Police Issues Fine for Helmet Violation Youth Causes Stir in Lakhisarai

बिना हेलमेट का चालान मिलने युवक ने किया जमकर हंगामा

बिना हेलमेट का चालान मिलने युवक ने किया जमकर हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 25 Nov 2024 01:07 AM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहीद द्वार के पास प्रत्येक दिन की तरह रविवार को यातायात पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान हरियाणा का एक युवक अपने बहन की शादी में शामिल होने आया था। बिना हेलमेट के बाजार जाने के दौरान यातायात पुलिस ने पकड़ते हुए उसका एक हजार रुपए का चालान काट दिया। चालान कटने के बाद युवक राहुल कुमार के द्वारा पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा। जिसके बाद अन्य पकड़ाये वाहन चालक व आस पास के लोग यातायात पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस, डायल 112 एवं यातायात प्रभारी दल बल के साथ ट्रैफिक पोस्ट पहुंचे। जिसके बाद हंगामा कर रहा युवक वहां से भाग निकला। लौटने के क्रम में जब पुलिस ने उसे देखा तब राहुल को पकड़कर मामले की जानकारी लेने लगा एवं एक घंटा तक डिटेन कर दिया। इसके बाद युवक घर में शादी रहने की बात कह माफी मांगने हुए जाने देने की गुहार लगाने लगा। माफी मांगने एवं घर में शादी रहने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे घर जाने दिया। इस संबंध में यातायात प्रभारी आर कुमार ने कहा कि एक युवक बिना हेलमेट के जा रहा था। जिस कारण उसका चालान काटा गया। जिस कारण कुछ देर तक युवक के द्वारा हंगामा किया गया था। घर में शादी रहने के कारण मानवता के आधार पर उसे घर जाने दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें