गोपालपुर के निकट ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
चानन थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी गोपालपुर के निकट बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की मौत दबकर हो गई। मृतक मटर स्थान भंडार निवासी सुरेश यादव का...
चानन। निज संवाददाता
चानन थाना अंतर्गत हनुमानगढ़ी गोपालपुर के निकट बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक सह मालिक की मौत दबकर हो गई। मृतक मटर स्थान भंडार निवासी सुरेश यादव का 35 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। किऊल नदी से बालू उठाव कर बन्नु बगीचा जा रहा था, तभी हनुमान गढ़ी गोपालपुर के निकट ओवरटेक करने में चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बुधवार की अहले सुबह घटी इस घटना से सभी मर्माहत है।
चालक सह मालिक का एक हाथ पहले से कटा हुआ था। एक हाथ से ट्रैक्टर चला रहा था। घटना की खबर मिलते ही पल भर में घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हादसा के बाद आस पास के लोगों द्वारा पुलिस भय से आनन फानन में ट्रैक्टर को उठा कर जमीन में पड़े बालू को हटाकर लाश को निकाल कर ठिकाना लगा दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक बालू में हो रहे अवैध कमाई के चक्कर में स्वंय गाड़ी चलाता था। इधर चानन थानाध्यक्ष बैभव कुमार ने कहा कि हमें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है, और न ही किसी के द्वारा कोई आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।