लखीसराय : दो वाहनों के टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर
बड़हिया के एनएच 80 पर बहादुरपुर पुल के पास एक ट्रैक्टर चालक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। एक बोलेरो को बचाने के प्रयास में वह अनियंत्रित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 15 Dec 2024 01:41 AM
बड़हिया, ए.सं.। थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित बहादुरपुर पुल के समीप शनिवार को हुए हादसे में एक ट्रैक्टर चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल ही जिला के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान गढ़ लक्ष्मीपुर निवासी नवीन सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार ट्रैक्टर के सामने आ गए एक बोलेरो वाहन को बचाने एवं स्वयं बचने के दौरान वह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। गंभीर चोट और जख्म की शिकायत के साथ इलाजरत युवक की स्थिति सामान्य बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।