Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTobacco Sales Near School Despite Regulations in Lakhisarai

लखीसराय : स्कूल के बाहर खुलेआम बिक रहा तंबाकू उत्पाद

लखीसराय के रामगढ़ चौक प्रखंड में उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास दुकानदार खुलेआम तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं, जबकि स्कूल के छात्रों को गुटखा खरीदते देखा गया है। कोटपा के तहत स्कूल के 200 गज की दूरी पर नशे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 18 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के समीप रोक के बावजूद विद्यालय के मुख्य द्वार पर दुकानदार खुले आम तंबाकू उत्पाद बेच रहे हैं। जहां स्कूल के छात्रों भी गुटखा खरीदते देखा गया। जबकि कोटपा व अन्य नियम के अनुसार स्कूल के दो सौ गज की दूरी तक किसी प्रकार का नशे का सामान बेचना मना है। लेकिन जिम्मेदार प्रशासन मौन हैं। रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के समीप तंबाकू उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही किया जा रहा है। स्थानीय मो. अब्बास, मोहम्मद रिजवान, मो. मिराज, सलमान आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि उक्त विद्यालय प्रभारी से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवई नहीं की जाती है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी नही दे रहे। शाम होते ही स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं। धूम्रपान आदि करते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नही है। स्कूल में निरीक्षण के दौरान जांच करवाई जायेगी। अगर स्कूल कैंपस से सटी दुकान है, तो नशे का सामान बेचना अपराध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें