Three-Day Training Camp for Anganwadi Workers Commences in Badhiya आईसीडीएस के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsThree-Day Training Camp for Anganwadi Workers Commences in Badhiya

आईसीडीएस के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

आईसीडीएस के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
आईसीडीएस के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने अवस्थित गणपति मार्केट में मंगलवार से आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसे सीडीपीओ रूबी सिंह एवं प्रखंड समन्वयक डिंपल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। यह शिविर बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के अंतर्गत संचालित हो रहा है। जिसका नेतृत्व सीडीपीओ रूबी सिंह द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन दो शिफ्टों में संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में स्वयं सीडीपीओ रूबी सिंह तथा प्रखंड समन्वयक डिंपल कुमारी भाग ले रही है। यह प्रशिक्षण पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर आधारित है।

जिसे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष 2023 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल और संगीत के माध्यम से शिक्षा के लिए तैयार करना है। शिविर में नव चेतना और आधारशिला जैसे मॉड्यूलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो कि 3 वर्ष से कम और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र की सभी 168 सेविकाएं भाग ले रही है। सीडीपीओ रूबी सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को बालकों की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। ताकि वे आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सेवा दे सकें। प्रशिक्षण के दौरान रूबी कुमारी, रीना कुमारी, अंजना कुमारी, सुनीता कुमारी, अमृता कुमारी, काजू कुमारी, बॉबी कुमारी, शिल्पा कुमारी आदि सेविकाएं उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।