आरोपी शिक्षक की धुनाई, जूता चप्पल का पहनाया माला
आरोपी शिक्षक की धुनाई, जूता चप्पल का पहनाया माला
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्यालय खुलने के बाद सदर प्रखंड अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र का उच्च विद्यालय लोदिया रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। बुधवार को विद्यालय खुलने के बाद अन्य दिनों की तरह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह उच्च विद्यालय लोदिया के शिक्षक संजीव कुमार के पुहंचने के बाद ग्रामीण एकजुट होकर जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुजी विद्यालय की ही शिष्या के साथ आपत्तिजनक स्थिति में सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के केएसएस कॉलेज के पास से एक मकान में पाए गए थे। हंगामा होने के बाद टाउन थाना पुलिस छात्रा एवं शिक्षक को थाना ले गई थी। छात्रा एवं उसके परिजन द्वारा किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाए जाने के बाद पुलिस ने शिक्षक एवं छात्रा को थाना से ही छोड़ दिया था।
विद्यालय की ही एक छात्रा के साथ शिक्षक के इस करतूत की वजह से लोदिया के ग्रामीण आक्रोशित थे। ऊपर से पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं होने की वजह से आग में घी डालने का कार्य किया। मंगलवार को विद्यालय बंद था, बुधवार को जैसे ही विद्यालय खुला अन्य दिन की तरह शिक्षक संजीव कुमार विद्यालय पहुंचे। पहले से विद्यालय के पास जुटे ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय से चले जाने को कहा। हल्की नोंक झोंक के बाद शिक्षक विद्यालय के अंदर जाने से पहले ही वापस हो लिए। फिर कुछ देर के बाद अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों को सोमवार की घटना को लेकर सफाई देने लगे। इसी बीच ग्रामीण उग्र हो गया और शिक्षक को कब्जे में लेकर जमकर धुनाई कर दिया। किसी ने शिक्षक के साथ हो रहे मारपीट की घटना की जानकारी टाउन थाना के डायल 112 को दिया। पुलिस पहुंचने के बाद भी शिक्षक को सुरक्षित नहीं कर सकी। इसके बाद सूचना पर टाउन एवं कबैया थाना की पुलिस दल बल के साथ विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को एक कमरे में बंद कर बचाया। इस बीच युवकों ने विद्यालय में लगे शिक्षक के बाइक को चकनाचूर कर दिया। इस संबंध में विद्यालय प्रधान नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षक के साथ विद्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीण शिक्षक के साथ विद्यालय की ही एक छात्रा के आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने को लेकर आक्रोशित थे। जबकि शिक्षक खुद को निर्दोष बता रहे थे। मेरे द्वारा शिक्षक को विद्यालय से चले जाने को कहा गया लेकिन उग्र ग्रामीण के शिकार हो गए। वहीं शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि अफवाह की बातों पर उनके साथ घटना को अंजाम दिया गया है। उनके साथ राजनीति हो रहा है। वे निर्दोष है और उन्हें कानून पर भरोसा है। टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षक संजीव कुमार के साथ लोदिया के ग्रामीणों ने मारपीट किया है। मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे सुरक्षित वहां से लेकर टाउन थाना पहुंची। शिक्षक का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है। शिक्षक एवं ग्रामीण किसी के ओर से आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। अगर आवेदन प्राप्त होगा तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।