एलएचबी कोच के साथ चलेगी टाटा-छपरा एक्सप्रेस
विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस के बाद अब टाटा-छपरा एक्सप्रेस भी एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। इसके लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के साथ...
विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस के बाद अब टाटा-छपरा एक्सप्रेस भी एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। इसके लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के साथ ही नये एलएचबी रैक को मंगाया जा रहा है। अब तक टाटा-छपरा नीले रंग की आईसीएफ कोच के साथ चलायी जा रही थी। परिवर्तन के बाद यह लाल रंग की एलएचबी में दिखेगी। एलबीएच कोच को आइसीएफ कोच से आधिक सुरक्षात्मक माना जाता हैं। इसके साथ इसमें सीटों की संख्या भी अधिक होती है। इसमें यात्रा करना आसीएफ कोच से आराम दायक होता है। एक्सीडेंट होने पर इसमें यात्रियों को नुकासन बहुत कम होता है। एलएचबी कोच की यह खासियत है कि एक्सीडेंट पर यह कोच एक-दूसरे पर चढ़ता नहीं है। फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से ही बंद है, लेकिन अब जब भी इसका परिचालन श्ुरू होगा, यह नये कोच के साथ चलेगी। नौ नवंबर के बाद इसका परिचालन शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।