बीडीओ ने किया आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छुटे लाभुकों का सर्वेक्षण
बीडीओ ने किया आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छुटे लाभुकों का सर्वेक्षण
रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण विभाग भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिल्लो पंचायत के दुरडीह गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य की शुरूआत की। आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 10 जनवरी से 31 मार्च तक किया जाना है और सभी ग्रामीणों को आवास योजना के पात्रता की जानकारी दी गई। साथ ही किसी भी बिचौलिए के चक्कर में नहीं पड़ने का सुझाव भी दिया गया है। इस मौके पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अमित कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रवि कुमार, लेखपाल संजीव कुमार इंदिरा आवास सहायक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।