Sudden Heart Attack Claims Life of JDU Leader Shambhunath Mandal at 50 हार्ट अटैक से जदयू नेता शंभूनाथ की मौत, परिजनों में कोहराम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSudden Heart Attack Claims Life of JDU Leader Shambhunath Mandal at 50

हार्ट अटैक से जदयू नेता शंभूनाथ की मौत, परिजनों में कोहराम

हार्ट अटैक से जदयू नेता शंभूनाथ की मौत, परिजनों में कोहराम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 12 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
हार्ट अटैक से जदयू नेता शंभूनाथ की मौत, परिजनों में कोहराम

चानन, निज संवाददाता। कहते हैं कि मौत कभी कहकर नहीं आती, ये सच हुआ है धनवह गांव निवासी जदयू नेता 50 वर्षीय शंभूनाथ मंडल के साथ। रविवार की सुबह करीब शंभूनाथ अपने बाइक से लखीसराय जा रहा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया और दखते ही देखते उसकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक शंभूनाथ जैसे ही लखीसराय पहुंचा, अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया। सीने में दर्द होने के बाद शंभू अपने बहन के पास गया, बहन के परिजन द्वारा बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह की घटना के बाद पत्नी सहित परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

घटना की सूचना पर पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रबुद्ध लोग स्तब्ध थे। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला उपाध्यक्ष सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल, पूर्व मुखिया उपेन्द्र प्रसाद वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उचित यादव, अवधेश मंडल, अशोक मंडल सहित कई लोग घर पहुंचकर दुख के इस घड़ी में परिजन को ढ़िलासा दिला रहे थे। वहीं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शंभूनाथ के अचानक मौत की खबर मर्माहत कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।