मंगलपाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मंगसिर नवमी उत्सव संपन्न
मंगलपाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मंगसिर नवमी उत्सव संपन्न
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर में शनिवार से चल रहे मारवाड़ी समाज का दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव रविवार को मंगल पाठ, सांस्कृतिक एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान दो दिवसीय उत्सव के उपलक्ष्य में दादी से रसोई भंडारा के नाम से सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी के साथ अन्य समाज के लोग भी सब परिवार सम्मिलित होकर प्रसाद के रूप में भंडारा सहभोज में भोजन ग्रहण किया। राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश हरितवाल, अध्यक्ष प्रकाश कानोडिया एवं कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दो दिवसीय उत्सव के दौरान मंदिर में भव्य श्रृंगार, 56 भोग, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, जोत भजन, संगीतमय मंगलपाठ, गजरा उत्सव एवं दादी से रसोई भंडारा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बंगाल से आए कलाकार मनीष शर्मा कुणाल म्यूजिशियन बेलूर के प्रस्तुति में स्थानीय महिलाओं ने संगीतमय मंगलपाठ में उत्साह के साथ भाग लिया। राणी सती माता का जन्मोत्सव दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का सभी कार्यक्रम भव्य व उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया गया। मौके पर मड़वारी महिला समिति अध्यक्ष शकुंतला बंका, सचिव सारिका बंका, कोषाध्यक्ष वीणा ड्रोलिया, रेनू सिंघानिया, लता सिंघानिया, सुनीता ड्रोलिया, डोली दारूका, रेणू छापड़िया, एकता बंका, मीरा ड्रोलिया, उषा ड्रोलिया, रेखा शर्मा, राजकुमारी डालमिया, संगीता चौधरी, अशोक राजगढ़िया, शैलेश तुलस्यान, मनोज ड्रोलिया एवं मनोज दारूका सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।