Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsStudents Excel at Science Exhibition Enjoy Educational Trip to Power Grid Substation

बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पावर पहुंच ली जानकारी

बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पावर पहुंच ली जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 7 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालिका विद्यापीठ के कक्षा नवीं, दसवीं और 11वीं के 34 छात्र-छात्राओं जिन्होंने विद्यालय में हुए विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उनको शिक्षण भ्रमण के लिए सोमवार को पावर ग्रिड के सब स्टेशन ले जाया गया। इस शिक्षण यात्रा में प्राचार्य कविता सिंह, वरिष्ठ शिक्षक संजीव श्रीवास्तव, भौतिक विज्ञान के शिक्षक अनुभव सिंह, पवन कुमार एवं विज्ञान शिक्षिका अंजनी कौशिक उपस्थित थे। पावर ग्रिड के सब स्टेशन पहुंचते ही सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया एवं उन्हें सेफ्टी गार्ड पहनाकर पूरे स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। पावर ग्रिड के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर चंदन कुमार ने पावर ग्रिडसे संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पावर ग्रिड क्या है? यह किस प्रकार काम करता है? उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा सब स्टेशन परिसर में कई ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे लखीसराय क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता उल्लेखनीय है एवं वे बिहार सरकार को भी बिजली उपलब्ध करवाते हैं। पावर ग्रिड के मैनेजर ऋतुराज ने आरेख द्वारा सभी विद्यार्थियों को बिजली के उत्पादन एवं उसके वितरण की प्रक्रिया को बड़े अच्छे से समझाया। वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से बिजली से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। इस दौरान सभी बच्चे उत्तर देते हुए उत्साहित नजर आए। सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर चंदन कुमार एवं मैनेजर ऋतुराज ने पावर ग्रिड के क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पीजी व बीटेक के बाद एग्जाम पास करके वह इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें