Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsStudent Leaders Demand Action from New Principal at Munger University Amid Exam Result Discrepancies

प्रभारी प्राचार्य को परिषद के छात्रों ने किया सम्मानित

प्रभारी प्राचार्य को परिषद के छात्रों ने किया सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 7 Jan 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय केएसएस में मुंगेर यूनिवर्सिटी प्रतिनियुक्ति होने वाले नए प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र पांडे के आगमन पर मंगलवार को अखिल विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई में उनका भव्य स्वागत किया। छात्र नेताओं ने प्राचार्य के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए छात्र हित में विभिन्न समस्या से प्राचार्य को अवगत कराते हुए समाधान का मांग किया गया है। खासकर सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर 2 सत्र 2023-27 परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत को रखा उनके सामने रखा गया।छात्र-छात्राओं ने घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण से रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया। कहा कि परीक्षा परिणाम में दर्जनों छात्र_छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया। जिसके कारण ऐसे विद्यार्थी का बैक लग गया है। अभाविप लखीसराय इकाई के द्वारा चरणबद्ध तरीके से छात्र हित मे छात्रों का समर्थन करते हुए प्रभारी प्राचार्य से मिलकर सारी समस्या से अवगत कराया।अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान के आंतरिक परीक्षा में जो विद्यार्थी परीक्षा दिए है। उन छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया। सेमेस्टर 2 के परिणाम में सुधार नही होगा तब तक छात्र हित में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। अभाविप के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह का समस्या पिछले सेमेस्टर 1 में भी हुआ था। लेकिन विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्रवाई नही किया ना ही सुधार किया। प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को अपने स्तर से सभी समस्या समाधान के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, आयुष कुमार, गुलशन कुमार, विपिन कुमार, नारायण पांडे, बादल कुमार, सन्नी कुमार, किरण कुमारी, आरती कुमारी एवं शीन कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें