Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायStruggles in Sangrampur Basic Amenities Lacking Despite Government Schemes

संग्रामपुर मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

संग्रामपुर मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 10 Nov 2024 01:40 AM
share Share

चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ संग्रामपुर पंचायत के महादलित टोला संग्रामपुर में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। टोले में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसे पूरा कराना मुखिया के लिए चुनौती है। पांच सौ की आबादी वाले मुसहरी में हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट यहां दम तोड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना का हाल बेहाल है। पंचायत द्वारा तीन साल पहले पाइप के साथ ही टोंटी लगाया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। घर की महिलाएं चापाकल से पानी भर कर लाती है, तब जाकर खाना बन पाता है।

कई लोगों को पीएम आवास नहीं : टोले में बसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ग्रामीण भागवत मांझी, विक्की मांझी, अंकित मांझी, अंकुश कुमार आदि ने कहा कि सभी अहर्ता पूरा करने के बाद भी अब तक पीएम आवास नहीं मिल सका है। पीएम आवास नहीं मिलने से कच्चे मकान में रहने को विवा है। वहीं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यहां के अधिकांश परिवार अब भी खुले में शौच करने को विवश है, क्योंकि अधिकांश परिवार के पास खुद का जमीन नहीं है। खुद का जमीन नहीं रहने से निजी शौचालय लोग नहीं बना पा रहे है।

गांव तक पक्की सड़क का अभाव : महादलित टोला तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बना हुआ है, लेकिन अब व चलने लायक नहीं बचा है। जीर्ण शीर्ण सड़क रहने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत होती है।

मुखिया के नजर में : पंचायत मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि तत्कालीन डीएम अमरेन्द्र कुमार के निर्देश पर विोष केन्द्रीय सहायता योजना से कई योजना का चयन किया गया है। पेयजल किल्लत को लेकर पीएचईडी को कहा गया है। पीएम आवास का लाभ भी क्रमवार दिया जायेगा। पिछले दो साल से पीएम आवास का कोटा नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें