बारिश के कारण कीचड़ व जल जमाव
बारिश के कारण कीचड़ व जल जमाव
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के के प्रभाव से इस नगर परिषद क्षेत्र में भी बारिश हुई। कुछ ठंढ़ी हवा चलती रही और शनिवार को कुछ अधिक बारिश हुई। किसानों ने कहा कि हवा के तेज चलने और बारिश होने से धान की फसल के खेत में झुकने पर हानि हो सकती है। बाढ़ के बाद दियारा और नदी के दोनों पार की जमीन निकल चुकी है। किसानों के द्वारा खास कर मटर व सरसों, रैंचा आदि के बीज का छिंटा जाता। बारिश के कारण यह कार्य बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर इस बारिश से पुरानी बाजार में कीचड़ से यात्रियों व ग्राहकों को परेशानी हो रही है। वहीं जकड़पुरा, मानूचक, ब्राह्मणी स्थान, चकमसकन आदि स्थानों में जल का जमाव होने से परेशानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।