Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायStirring people about the bike checking campaign

लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया बाइक चेकिंग अभियान, लोगों में हड़कंप

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में शनिवार को जिला परिवहन विभाग के एमवीआई के द्वारा जमुई मोड़ व कवैया थाना के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। एमवीआई के द्वारा किए जा रहे जांच से...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायSat, 16 March 2019 11:45 PM
share Share

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में शनिवार को जिला परिवहन विभाग के एमवीआई के द्वारा जमुई मोड़ व कवैया थाना के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। एमवीआई के द्वारा किए जा रहे जांच से लोगों में हड़कंप मचा रहा। वाहन चालकों से एमवीआई सभी प्रकार के कागजात के अलावे तीन लोडिंग बाईक चालक व बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों की जांच कर आन द स्पाट फाइन वसूला जा रहा था। कवैया थाना में वाहनों की भीड़ लगी रही। कूछ ही देर में बाईक चालकों की कतार चलान कटाने के लिए लग गया। वही कई वाहन चालक बाईक चालक चेकिंग देखकर बाईपास रास्ते तलाशने में दिखे तो कोई वाहन पीछे मोड़कर भाग रहा था। इस दौरान दुसरी ओर टाईगर मोबाईल के द्वारा भी शहीद द्वार कवेया मोड़ पचना रोड सहित अन्य जगहों पर भी जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बाईक चालकों के हेलमेट, डिक्की के साथ साथ शरीर की भी तलाशी ली जा रही थी। यह अभियान प्रत्येक दिन चलता रहेगा।

चुनाव को लेकर वाहनों की जांच शुरू : लोकसभा चुनाव को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स की पहली टुकड़ी ने बड़हिया पहुंचने के साथ ही बड़हिया थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़हिया-पटना सीमांत एवं जैतपुर ग्राम के समीप एनएच 80 पर थाना पुलिस एवं अद्धर्सैनिक जवानों के द्वारा शनिवार सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चालू किया गया। इसमें दोपहिया एवं छोटे वाहनों के कागजातों की जांच की गयी तथा चुनाव के मद्देनजर नकद राशि एवं हथियारों की आवाजाही की भी जांच की गयी। निर्धारित 50 हजार से अधिक नकद रुपये लेकर चलनेवाले कई वाहनों को रोका गया तथा रुपये के संबंध में पूछताछ की गयी। वाहापुल के पास एक महिंद्रा मालवाहक मैजिक से 1 लाख 19 हजार का सिक्का एवं एक बाइक से एक लाख रुपये जब्त किये गये। दो बोरे में सिक्का लेकर जा रहे मालवाहक मैजिक के चालक व खलासी ने बताया कि दलसिंहसराय से पान बेचकर आसनसोल लौट रहे थे। पान खरीदने वाले व्यापारी ने ही उन्हें 10 रुपये और 05 रुपये के सिक्के का ही भुगतान किया। जिसे लेकर वे अपने मालिक को देने आसनसोल ले जा रहे है। वही बाइक सवार युवकों ने पुलिस द्वारा एक लाख रुपये लेकर चलने के बारे में की गयी पूछताछ में बताया कि वे एक नई बाइक खरीदने के लिए पैसे लेकर बेगूसराय जा रहे थे। गाड़ी का टायर बदलबाने जा रहे सदर अस्पताल मुंगेर के अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिन्हा के पास से 60 हजार रुपये नगद बरामद होने के बाद उन्हें भी पुलिस की पूछताछ से दो चार होना पड़ा। बिना सुरक्षा गार्ड के आईसीआई सीआई बैंक का रुपया ले जा रहे बैंक कर्मियों को भी जांच के लिए रोका गया तथा उनके बैंक कागजातों की जांच की गई। कई अन्य वाहनों से भी निर्धारित सीमा से अधिक नगदी बरामद होने के बाद उनसे रुपयों के सम्वन्ध में पूछताछ चल रही है। बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने एवं मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़हिया में दो स्थानों पर वाहन चेकिंग किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें