एसटीएफ ने बड़हिया के कुख्यात दिलखुश को दबोचा
नगर थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव से मंगलवार की रात गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश कुमार पर दो हत्या, रंगबाजी , लूट, जमीन विवाद सहित कुल सात संगीन मामले दर्ज हैं। दिलखुश पर पांच संगीन मामले...
नगर थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव से मंगलवार की रात गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश कुमार पर दो हत्या, रंगबाजी , लूट, जमीन विवाद सहित कुल सात संगीन मामले दर्ज हैं। दिलखुश पर पांच संगीन मामले लखीसराय थाने में तो दो मामले बीरूपुर थाने में दर्ज है। कुख्यात दिलखुश वर्ष 2011 से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। एसपी कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ एसओजी वन व जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बभनगांवा गांव के निवासी रविन्द्र सिंह के कुख्यात कर्मी पुत्र दिलखुश को गिरफ्तार किया गया। राज्य पुलिस मुख्यालय से दिलखुश की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बुधवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बभनगांवा गांव के पंचायत समिति सदस्य सह आरटीआई कार्यकर्ता रामविलास सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। रामविलास सिंह हत्याकांड में कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा है। सूर्यगढ़ा थाने क्षेत्र के पोखरामा गांव में तिहरे हत्याकांड के सूचक पवन सिंह हत्याकांड में भी दिलखुश नामजद है। नगर थाने क्षेत्र के चित्तरंज रोड स्थित पिछले वर्ष 9 जनवरी को पवन सिंह की हत्या अहले सुबह ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाकर ऑन द स्पॉट कर दी गई थी।बदमाशों का सरगना था दिलखुश: एसपी ने बताया कि दिलखुश नवोदित अपराधियों का सरगना था। इसका एक मजबूत नेटवर्क गिरोह था। इस गिरोह के सभी सदस्यों को लगभग पकड़ा जा चुका है। नवोदित अपराधियों को अपराध जगत में लाकर क्राइम को अंजाम दिया करता था। इन्हें असलहे व गोली भी उपलब्ध कराता था। बभनगांवा गांव के अलावेें टाल क्षेत्र में दिलखुश का काफी आतंक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।