हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर की स्थिति संतोषजनक
जानकीडीह बेलदरिया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टीम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, साफ-सफाई और संबंधित दस्तावेजों की जांच की। टीम ने सेंटर की स्थिति को...

चानन, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनक्यूएएस यानी राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण मानक की राज्य स्तरीय टीम द्वारा गुरूवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राज्यस्तरीय टीम के सदस्य डी.सी.क्यू ए डीएचएस जमुई के डॉ. तविा हैयात, रामी भारती, रौान कुमार एवं लखीसराय के डीएचएस गुलान कुमार द्वारा सभी तरह के फाइलों का अवलोकन किया गया। चानन प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के मौजूदगी में टीम के सदस्यों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व संबंधित लेखा-पंजी, रजस्टिर , साफ -सफाई की जांच पड़ताल किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीपीटी और एनक्यूएएस की चेकलस्टि के माध्यम से केन्द्र में संचालित कार्यो की जानकारी दी गई। टीम के सदस्यों द्वारा रोगियों के लिए विभन्नि स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारियां ड्यूटी पर तैनात सी.एच.ओ राजू कुमार वर्मा एवं एएनएम से ली।
टीम के सदस्यों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि सेंटर से पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। मौके पर बी.एच.एम मंटू कुमार,सी.एच.ओ निधी गुप्ता, सुप्रिया सुमन, अभिषेक कुमार, गार्ड दीपक कुमार परिधि , एएनएम नक्किी कुमारी, बनिता कुमारी, सुलोचना कुमारी, ललिता कुमारी, रिंकू कुमारी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, नीलू देवी सहित सभी एएनएम मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।