लखीसराय : पेंशनर कार्यालय में आयुष्मान कार्ड शिविर 25 को
लखीसराय में 25 नवंबर को जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए है। पेंशनर समाज के सचिव ने सभी लाभार्थियों को आधार...
लखीसराय, हि.प्र.। शहर के पुरानी बाजार ब्लॉक परिसर महिला थाना के सामने स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में 25 नवंबर सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशा की जानकारी देते हुए पेंशनर समाज के जिला सचिव गणेश शंकर सिंह ने बताया कि सरकार के समाज के सभी आर्थिक रूप से कमजोर व संपन्न लोगों के 70 वर्ष से अधिक उम्र होने पर आयुष्मान के लाभ देने की घोषणा के तहत जिला स्वास्थ्य समिति ने पेंशनर समाज के लाभुक को सुगमता के साथ स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने 70 वर्ष व उसके ऊपर उम्र के पेंशनर समाज के लोगों को इस विशेष शिविर का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल के साथ सुबह 11 से आयोजित शिविर में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड धारक को सरकार पांच लाख तक का इलाज की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।