एनएच 80 पर पसरा सन्नाटा, गांवों में लगी थी भीड़
बड़हिया प्रखंड का जैतपुर पंचायत और देश मे लागू लॉकडाउन का 13वां दिन। सोमवार का दिन और पूर्वाहन 11:30 बजे का समय। प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 पर हर ओर पसरा सन्नाटा, और सन्नाटों के बीच यदा कदा...
बड़हिया प्रखंड का जैतपुर पंचायत और देश मे लागू लॉकडाउन का 13वां दिन। सोमवार का दिन और पूर्वाहन 11:30 बजे का समय। प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 पर हर ओर पसरा सन्नाटा, और सन्नाटों के बीच यदा कदा गुजरते वाहनों की आवाजें। वायरस संक्रमण और जारी लॉकडाउन के बीच भी जनोपयोगी कार्यों में लगे यथा बैंक कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी आदि लोगों का सड़क पर आना जाना जारी। संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक मास्क लगाए बैंक में पहुंच रहे लोग एक दूसरे के बीच दूरी का ख्याल रखते हुए अपने कार्यों में लगे दिखे। फिल्टर पानी उपलब्ध कराने वाले लोग वाहन के साथ गली—गली जाकर पेय जल की उपलब्धता कराते पाए गए। दिन के 12:00 बजे मुख्य सड़क से इतर गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी लोगों का दर्शन दुर्लभ है।
विभिन्न आवासीय घरों से आती आवाजे निश्चित रूप से घर के अंदर लोगों की उपस्थिति बयां कर रही है। पर लोगों का घर से बाहर दिखना न के बराबर है। कहीं-कहीं पालतू पशुओं के लिए बने गौशाले में लोग पशुओं के भोजन में प्रयुक्त होने वाले कुट्टी काट रहे हैं। संवाददाता को देख बरबस पूछ लेते कि ह्लकब तक रहेगी ये स्थितिह्व! हर ओर पसरे सन्नाटे के बीच पुन: वापस लौटने के क्रम में मुख्य सड़क पर पुलिस की लगातार चल रही पेट्रोलिंग। इन सबों के बीच कृषि कार्यों में लगे किसान एवं मजदूरों का कार्य लगे रहना ही मात्र बयां कर रहा कि पर्याप्त संख्या में लोगो भले ही नजर नहीं आ रहे हों, पर इन सन्नाटों के बीच मानव जाति की उपस्थित निश्चित रूप से है।
कई ऐसे लोग भी हैं, जो न तो खुद घरों से बाहर निकल रहे हैं और न ही अपने बच्चों को निकलने दे रहे हैं। दूसरी ओर तेज हवा और कड़ी धूप रहने के कारण भी सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके दिखे। वहीं कृषि कार्य भी क्षेत्र में ना के बराबर दिखी। पंचायत के कई वार्डों में मुखिया के द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।