Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsShocking Discovery Beheaded Bodies of Two Friends Found in Lakhchok Police Investigation Underway

पूजा व क्रांति की दोस्ती ने ली दो दोस्तों की जान

पूजा व क्रांति की दोस्ती ने ली दो दोस्तों की जान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
पूजा व क्रांति की दोस्ती ने ली दो दोस्तों की जान

चानन, निज संवाददाता। लाखोचक के भूईका पहाड़ी पर बुधवार के दिन दो दोस्तों की सर कटी शव मिलने से इलाके में सनसनी है। घटना के बाद जानकीडीह पंचायत में कई तरह की चर्चा हो रहे है। जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। लेकिन कोई खुलकर कुछ बोलने से परहेज करते है। हत्या का अंजाम शराब कारोबारी द्वारा या फिर प्रेम प्रसंग में किया गया, इसका स्पष्ट खुलसा नहीं हो सका है। हत्या में और किन लोगों की संलिप्ता है यह पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा। युवक व किशोर के एक साथ शव मिलने के बाद कई लोगों ने दबी जुवान से चर्चा कर रहे है कि दोनों शराब कारोबारी था। कुछ दिन पहले लाखोचक के धीरज कुमार के साथ भी बहस हुई थी। पुलिस धीरज को पकड़कर पूछ-ताछ कर रही है। दो युवक की बेरहमी से हत्या ने कई सवाल पैदा कर दिया है। दोनों युवक 18 फरवरी से लापता थे। परिजनों द्वारा 21 फरवरी को दोनों के लापता होने की रिर्पोट बन्नु बगीचा थाने में दर्ज कराई। मृतक जानकीडीह निवासी तनिक यादव के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार एवं बतसपुर खिलहा निवासी अनिल यादव के 14 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी से अभिषेक कुमार उर्फ गोलू का मधुर संबंध था, वहीं क्रांति कुमारी से भी गोलू और विक्की की अक्सर बात होती थी। हाल के दिनों में पूजा का संबंध गुणसागर के सचिन कुमार से मधुर हो गया था। एक फूल पर दो माली का रहना, सचिन को रास नहीं आया और वे अपने कुछ दोस्ते से मिलकर गोलू व विक्की को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इस जघन्य हत्याकांड का मास्टर माइंड अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के साथ ही अवैध महुआ शराब कारोबारी द्वारा घटना का अंजाम दिया जा सकता है। लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में दोनों दोस्तों की चर्चा शराब कारोबारी में ज्यादा हो रहा था। इधर बन्नु बगीचा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त किसी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस के वरीय अधिकारी पूरी घटना पर नजर रख रहे है। जल्द ही घटना का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें