ठंड से परेशानी, आग के सहारे दुकानदारी
ठंड से परेशानी, आग के सहारे दुकानदारी
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड का असर जिले में कहर बनता जा रहा है। मकड संक्राती पर्व के दही चुडा का सेवन के बाद शाम से बढी कनकणी दुसरे दिन बढता जा रहा है। तापमान में लगातार कमी और ठंडी हवाओं के बीच बढ़ी कनकनी से लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है। दैनिक मजदूर, ठेला, रिक्शा, टोटो व आटो चालक खासे परेशान हैं। बुधवार को दिनभर घने कोहरे व बादल की चादर से पूरा आसमान ढका रहा। बीच में कुछ देर धुप निकला लेकिन कणकनी से लोग परेशान रहे। सुबह के बाद जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ी मानो ठंड और कनकनी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन किनारे, बाजार समिति सहित शहर के चौक चौराहों एवं प्रखंड क्षेत्रों में दुकानदार व गरीब तबके के लोग कागज, प्लास्टिक को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे। जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की जो व्यवस्था की थी वह कम पर रहा है। शहीद द्वार के पास लोगों की भीड़ रही लेकिन अलाव की व्यवस्था नदारद थी। एक दिन पहले खुशनुमा मौसम तथा खिले धूप के बाद शाम से ही बदले मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उधर बिजली की आंख मिचौनी के कारण घर में रखे रूम हीटर भी दगा दे रहा है। लोग लकड़ी खरीद कर ठंड से बचाव में जुटे हैं। कोई रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं तो कोई अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इस ठंड ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है। लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, आदि सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचने के लिए परेशान नजर आये। कोई चाय की दुकानों पर तो कोई दूसरे जगहों पर अलाव की उम्मीद में इधर-उधर भटकते नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।