Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSerious Road Accident in Bihar Young Man Dies After Collision

दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

बड़हिया, एक संवाददाता। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित प्रतापपुर के समीप बीते 16 फरवरी को एक बाइक और चार पहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे रेफरल अस्प्ताल से प्राथमिक इलाज बाद, जिला के सदर अस्पताल और फिर वहां से भी रेफर किया गया था। जिसकी पहचान खगड़िया जिला के मेघौना अलौली निवासी मो फखरुद्दीन हैदर के पुत्र मो इमरान के रूप में हुई थी। इस जख्मी युवक का घटना के पांचवें दिन शुक्रवार को बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि इसी घटना में सड़क पार कर रही महिला, प्रतापपुर निवासी राम पदारथ सिंह की पत्नी सुनैना देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिनका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मृतक के द्वारा दिए गए फर्द बयान की प्राप्ति होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में शामिल रहे चार पहिया वाहन को हादसे बाद ही जप्त कर लिया गया है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें