Serious Assault on Village Servant Over Land Dispute in Lakhisarai जमीन विवाद में टोला सेवक को मारपीट कर घायल किया, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSerious Assault on Village Servant Over Land Dispute in Lakhisarai

जमीन विवाद में टोला सेवक को मारपीट कर घायल किया

जमीन विवाद में टोला सेवक को मारपीट कर घायल किया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 2 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में टोला सेवक को मारपीट कर घायल किया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जा रहे टोला सेवक के साथ मंगलवार को जमीन विवाद में गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ही तेतरिया गांव निवासी चरित्र रजक के 37 वर्षीय पुत्र प्रकाश रजक के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन कब्जा करने के नियत से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उनके खेत में लगे फसल को भी काट लिया है। आरोपी के खिलाफ 2020 में ही जबरदस्ती जमीन कब्जा करने व मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण आरोपी बार-बार उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इलाज के उपरांत एक बार फिर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज काराने एवं कार्रवाई के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर मामला संज्ञान में देंगे। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित के सिर और मुंह में गंभीर चोट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।