मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक जख्मी
मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक जख्मी
बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगासराय गणेश मंदिर के समीप गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। ज़ख्मियों की पहचान पटना जिला के डुमरा निवासी भुल्लू सिंह के पुत्र गोलू कुमार और राजेंद्र यादव के पुत्र सनी कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार दोनों युवक लखीसराय से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थल पर सामने से आ रहे एक अन्य बाइक की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। जिसमें बाइक के भी विशेष रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने की बातें कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।