Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSerious Accident in Bahadarpur Two Youths Injured in Collision with Judge s Car

लखीसराय : कार के धक्के से बाइकसवार चाचा भतीजा घायल

लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव में न्यायाधीश की कार से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 21 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव स्थित एनएच 80 मुख्य सड़क के निकट शनिवार को न्यायाधीश लिखी एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक के गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि दोनों पीड़ित की स्थिति गंभीर होने की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदूपुर मिर्जा चौकी वार्ड संख्या 19 निवासी सुरेश दास के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं मुन्ना दास का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है। पीड़ित चाचा भतीजा हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बड़हिया से लखीसराय की ओर आ रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से कार संख्या बीआर 07बीई 2420 के कार चालक ने ओवरटेक के प्रयास में बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीण की मानें तो टक्कर मारने के बाद कार में सवार एवं चालक पीड़ित की मदद करने के बजाय मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि कार को घटनास्थल पर ही छोड़ गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बड़हिया थाना एवं 112 डायल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने बताया कि दोनों ही पीड़ित का दायां पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया है। उसका इलाज स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें