लखीसराय : कार्रबाई : एसडीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सकों से शोकॉज
लखीसराय में एसडीएम चंदन कुमार के निरीक्षण के दौरान सात चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इनमें से दो ने एडवांस अटेंडेंस बना रखा था। डीएस डॉ राकेश कुमार ने सभी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। जिला प्रशासन...
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसडीएम चंदन कुमार के शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित व एडवांस अटेंडेंस बनाने वाले चिकित्सक को डीएस डॉ राकेश कुमार ने शनिवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है। ज्ञात हो एसडीएम के औचक निरीक्षण में एक आयुष सहित सात चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे। जिसमें दो का एडवांस में अटेंडेंस भी बना पाया गया था। आयुष चिकित्सक को छोड़ अन्य आधा दर्जन चिकित्सक को अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। जिसमें डा. शाहिद वसीम, डा. संजय कुमार, डा. अवधेश कुमार, डा. अमित कुमार सिन्हा, डा. पूनम कुमारी एवं डा. गोपाल कुमार शामिल हैं। सभी से 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार आयुष चिकित्सक बसंत कुमार को देशी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। इधर जिला प्रशासन व विभाग की सख्ती के बावजूद शनिवार को भी सदर अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति व मनमानी जारी रहा। शनिवार को तय ड्यूटी रोस्टर में दर्जन भर चिकित्सक के अपेक्षा महज चार चिकित्सक की ही उपस्थिति देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।