Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायScorpio stabbed the girl punched Pol to escape

स्कॉर्पियो ने बच्ची को मारी ठोकर, भागने में पोल को ठोका

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदुपुर गांव के समीप एनएच 80 पर लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा स्कार्पियों वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 16 May 2021 11:42 PM
share Share

मेदनीचौकी। एक संवाददाता

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदुपुर गांव के समीप एनएच 80 पर लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा स्कार्पियों वाहन अचानक अनियत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक बच्चा को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद स्कार्पियो चालक भागने के दौरान घटनास्थल से 200 मीटर की दूर पर खेमतरणी स्थान गांव के पास स्थित एक बिजली पोल में जोरदार टक्कर मारते हुए, सड़क के नीचे गडढे में जा गिरा, जिससे वाहन चालक समेत तीन लोग के बुरी तरह जख्मी होने की सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना में जख्मी बच्चे सहित स्कार्पियो में अन्य तीन गंभीर रूप से जख्मी लोगों को उपचार के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में स्कार्पियो चालक सहित तीन लोगो को लखीसराय रेफर किया गया। वही जख्मी बचचे का उपचार स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। दुर्घटना में शामिल क्षतिग्रस्त वाहन को जेसीबी के सहारे गढ्ढे से बाहर निकालकर थाना लाया गया। बताया जाता है कि स्कार्पियो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि अगर स्कार्पियों में बचाव गुव्वारा नहीं लगा रहता तो,आगे बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती। दुर्घटना होते ही उक्त गुव्वारा बाहर निकल गया और लोगो की जान बच गई। जख्मी बच्चा आदुपुर गांव का बताया जा रहा है जबकि उक्त तीनों जख्मी की पहचान रामगढ़चैक थाना क्षेत्र के तेतरहट गांव निवासी मो0 नईम के 60 वर्षीय पुत्र मो0 सलीम,मो इब्राहिम के 40 वर्षीय पुत्र मो0 मुमताज एंव कपिलदेव पासवान के 21 वर्षीय पुत्र पिन्टु कुमार के रूप में किया गया है।सीएचसी में उपचार कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कार्पियो वाहन में मौजूद चालक सहित तीनों घायल व्यक्ति का काफी खुन बह चुका है, शरीर पर काफी जख्म है। गंभीर हालत में तीनों घायल को लखीसराय रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन को जव्त किया गया है। आगे की कार्रवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें