Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSchoolgirl Seriously Injured in Truck Accident Near UCO Bank

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा, पटना रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा, पटना रेफर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 28 Nov 2024 02:01 AM
share Share
Follow Us on

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित यूको बैंक के समीप बुधवार को हुए हादसे में एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद उसके स्थिति को देख विशेष इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान नगर के ही वार्ड संख्या 19 इंदुपुर निवासी जय चौधरी की 12 वर्षीय नतिनी सह पटना निवासी राजकुमार चौधरी की पुत्री के रूप में हुई। जानकारी अनुसार उच्च विद्यालय बड़हिया के नौवीं कक्षा की छात्रा इन दिनों चल रहे मासिक परीक्षा में शामिल होने बाद वापस घर जा रही थी। इसी क्रम में उक्त स्थल पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। छात्रा का दायां पैर बुरी तरह से जख्मी होने की स्थिति में रेफर कर दिया गया। घटना बाद न सिर्फ परिजनों में बल्कि आम ग्रामीणों में भी भारी रोष का माहौल है। इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक को जप्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें