Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायSC-ST Act FIR Against Panchayat Head s Son for Assault and Vandalism

मारपीट को ले मुखिया पुत्र सहित दो अन्य पर एसएसटी केस

मारपीट को ले मुखिया पुत्र सहित दो अन्य पर एसएसटी केस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 5 Nov 2024 01:38 AM
share Share

कजरा, एक संवाददाता। मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद उर्फ पप्पू मंडल के पुत्र छोटू कुमार सहित दो अन्य के विरुद्ध कजरा थाना में एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात अनुपम रजक अपने चार पहिया वाहन पर सवार होकर खैरा-महासौनी से कजरा बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान बाइक से पीछे से आ रहे मुखिया पुत्र छोटू कुमार से गाड़ी साइड करने को लेकर अनुपम का विवाद हो गया। इससे आक्रोशित छोटू ने अनुपम की गाड़ी के सामने वाले शीशे को तोड़ दिया। इसके बाद छोटू अपनी बाइक लेकर आगे बढ़ गया और गंगा मिष्ठान के पास अपने कुछ साथियों को फोन कर बुला लिया। फिवहां र से अनुपम की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगा। छोटू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनुपम को गाड़ी से बाहर खींचकर पिटाई भी की। अनुपम किसी तरह से बचकर एक मिठाई दुकान में जा छुपा। आरोपी मिठाई दुकान में उसे ढूंढने गए, लेकिन मिठाई दुकान में मेले के कारण अधिक भीड़ होने से अनुपम नहीं मिला और किसी तरह अनुपम अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। अनुपम ने किसी तरह घटना की जानकारी मोबाइल से कजरा थाना को दिया। सूचना पर पहुंची कजरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि अनुपम रजक के लिखित आवेदन पर छोटू कुमार सहित दो अन्य लोगों पर एससीएसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें