तीन हृदय रोगी को ऑपरेशन के लिए कोच्चि भेजा
तीन हृदय रोगी को ऑपरेशन के लिए कोच्चि भेजा
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत इंटरनेशनल रोटरी क्लब के स्थानीय इकाई के द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्र से चिन्हित तीन हृदय रोग पीड़ित बच्चे को बेहतर इलाज सह ऑपरेशन के लिए चेन्नई के कोच्चि भेजा गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संतोष कुमार ने बताया कि क्लब के सहयोग से 0-18 उम्र वर्ग के हृदय रोग पीड़ित को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। आवश्यकता अनुसार पीड़ित का हायर संस्थान में मुफ्त ऑपरेशन भी कराया जाता है। यह सारी सुविधा पीड़ित को क्लब के सहयोग से पूरे तरीके से निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत क्लब ने जिले के विभिन्न क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर दर्जनों हृदय रोग पीड़ित बच्चे का इलाज सफलतापूर्वक करवाया है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्क्रीनिंग के दौरान जिले के चिन्हित तीन हृदय रोग पीड़ित बच्चे को समारोह पूर्वक ऑपरेशन के लिए कोच्चि भेजा गया है। अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार, अभिनंदन की उपस्थिति में 14 वर्षीय मन्नत कुमारी, 16 वर्षीय अर्चना कुमारी एवं 17 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी को अभिभावक के साथ कोच्चि किऊल रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया। रोटरी क्लब अपने विभिन्न जनकल्याणकारी योजना यथा उज्जवल दृष्टि अभियान स्कूली बच्चों के मुफ्त आंख जांच व परामर्श, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, महिला के लिए कैंसर जांच शिविर, स्कूली/ कालेज छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण अभियान, शैक्षणिक व पर्यावरण सहित अनेक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।