सामाजिक न्याय परिचर्चा से राजद का चुनावी शंखनाद
सामाजिक न्याय परिचर्चा से राजद का चुनावी शंखनाद

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी कड़ी में राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से चुनावी शंखनाद का बिगुल फूंकने की योजना बनाई है। उक्त कार्यक्रम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 14 मई को नया बाजार स्थित सम्राट अशोक भवन एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 15 मई को गढ़ी विशनपुर स्थित होटल बुद्धा में आयोजित किया जाएगा। पूर्व विधायक फुलैना सिंह की अगुवाई में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि लोग राजद की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं।
सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री एवं सांसद सुधाकर सिंह, विधायक अमर पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार, राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती, प्रो. खालिद और युवा राजद के डॉ. रविकांत मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा जिला से लेकर बूथ स्तर तक के सभी प्रकोष्ट के पार्टी पदाधिकारी एवं कमिटी सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव स्तर पर जनसंपर्क और कार्यकर्ता संवाद से लोगों को जोड़ने का काम भी जारी है। उनका दावा है कि इस बार राजद क्षेत्र में मजबूत वापसी करेगा और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।