मननपुर तालाब की स्थिति बदहाल, जीर्णोद्धार की दरकार
मननपुर तालाब की स्थिति बदहाल, जीर्णोद्धार की दरकार
चानन, निज संवाददाता। भलूई पंचायत के मननपुर बस्ती में बने तालाब का जीर्णोद्धार को लेकर अब तक किसी के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। जल संचय को लेकर पांच दशक पहले बने तालाब को उद्धारक की तलाश है। मननपुर बस्ती स्थित तालाब घाट का पड़ताल किया गया, तो पाया कि यहां घाट की स्थिति काफी खराब है। पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा एक घाट का निर्माण कराया गया था, बाकी जगहों पर अब भी फिसलन जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब के चारो ओर पक्की छठ घाट का निर्माण करा दिया जाए तो लोगों को दैनिक कार्य के साथ ही छठ पूजा के दौरान व्रतियों को अर्ध्य अर्पित करने में सहूलियत होगी। गर्मी के सीजन में गांव के अधिकांश लोग इसी तालाब पर आकर स्नान करते है। वर्तमान में तालाब की स्थिति बेहद चिंताजनक है। चानन ब्लॉक में जल जीवन हरियाली योजना के तहत कई तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया। मननपुर तालाब का भी जीर्णोद्धार कराने की जरूरत है। इधर उपप्रमुख सह पंसस शिवनंदन बिंद ने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा है। सभी गांव, टोले का समुचित विकास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।