Review Meeting on Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2 0 Survey Deadline Extended to April 30 आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsReview Meeting on Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2 0 Survey Deadline Extended to April 30

आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

सूर्यगढ़ा में आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 का सर्वे की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी गई है। सभी पात्र व्यक्तियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 2 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेडकर सभा भवन में मंगलवार को आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने अध्यक्षता की। इस बैठक में ग्रामीण विकास सहायकों, कार्यपालकों, सुपरवाइजर, लेखापाल आदि ने भाग लिया। बीडीओ श्री मधुप ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 2.0 के सर्वे की तिथि आगामी 30 अप्रैल 25 तक बढ़ा दी गई है। कोई भी पात्रता रखने वाला छूट नहीं पाए। हरहाल में पात्रता रखने वालों का नाम सूची में रहना चाहिए। पहले सर्वे की तिथि गत 31 मार्च 25 तक थी। अब यह बढ़कर 30 अप्रैल तक के लिए कर दी गई है। वर्ष 2024-25 के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि इस पिछली सूची में ढ़ाई हजार लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि भेज दी गई है। उन्हें आवास योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद दूसरी किश्त की राशि भेजी जाएगी। लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश ग्रामीण आवास सहायकों, सुपरवाइजर आदि को दिया गया। सुपरवाइजर सुमित कुमार, लेखापाल मनोज कुमार, कार्यपालक शिवदानी कुमार, आवास सहायक रविरंजन कुमार, अभिजीत, धीरज, सोनेलाल, अशोक कुमार, रमेश, ऋतुराज आदि थे। इसके अलावा सर्वे के प्रति लोगों में जागरूकता लाने तथा प्रचार प्रसार पर भी बल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।