गणतंत्र दिवस के लिए झंडोतोलन का समय निर्धारित
गणतंत्र दिवस के लिए झंडोतोलन का समय निर्धारित
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झंडे के फहराने के समय निर्धारण को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर सभा भवन में बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने अध्यक्षता की। प्रखंड पंचायत समिति प्रमुख खुशबू देवी, उप प्रमुख नीलेश कुमार, थानाध्यक्ष भगवान राम, बीएओ अजीत कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी, सुपरवाइजर सोनी कुमारी, वाणिज्य संघ अध्यक्ष प्रवीण राठौर, वार्ड पार्षद अमित पटेल, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, दीपक कुमार, नगर परिषद के जेई अभिषेक कुमार, सीएचसी लेखापाल राहुल कुमार, प्रधान सहायक विश्वजीत कुमार, अंचल नाजिर संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। सर्व सम्मति से आगामी गणतंत्र दिवस पर बीडीओ और अन्य पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्ष व सशस्त्र पुलिस बल नगर परिषद के तेरह मुख्य स्थानों में झंडोतोलन के समय रहेंगे। सबसे पहले प्रखंड कार्यालय में 8:30 बजे, अवर निबंधन कार्यालय में 8:45 बजे, ई किसान भवन में 8.50 बजे, सीडीपीओ कार्यालय में 8:55 बजे, कन्या मध्य विद्यालय में 9:05 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:10 बजे, थाना कार्यालय में 9:15 बजे, शहीद स्मृति चौक में 9:30 बजे, शहीद द्वार पर 9:35 बजे, नगर परिषद कार्यालय में 9:45 बजे, पटेल चौक पर 9:55 बजे, सीएचसी में 10:00 बजे और गाड़ीवान चौक पर 10:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है। इस बार झांकी भी निकाले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। नगर परिषद के स्कूलों के प्रधानों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। स्मृति चौक से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सलेमपुर के शहीद कार्यानंद मिश्र शहीद द्वार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं विभिन्न स्कूलों, प्रतिष्ठानों, वार्डों और अन्य कार्यालयों में 26 जनवरी को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्राइवेट स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।