Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRepeated Thefts Challenge Police in Mohanpur School 5th Incident Reported

विद्यालय में पांचवी बार चोरी की घटना, स्थानीय पर संदेह

विद्यालय में पांचवी बार चोरी की घटना, स्थानीय पर संदेह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में पांचवी बार चोरी की घटना, स्थानीय पर संदेह

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय मोहनपुर में पांचवी बार चोरी की घटना हुई है। जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त विद्यालय में चार माह के अंदर चोरी की यह पांचवी घटना है। विद्यालय में चोरी की पांचवी घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। वहीं पुलिस चोरी कांड के उद्भेदन में अब तक असफल रही है जिससे चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है। एक ही विद्यालय चोरी की पांचवी घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर रखा है। सबसे हास्यास्पद बात है कि चोरी की लगातार हो रही घटना के बाद उक्त विद्यालय में सुरक्षा के लिए थाना के द्वारा एक चौकीदार की प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं विद्यालय प्रबंधन पूर्व से नाईट गॉर्ड हरेराम शर्मा को ड्यूटी पर रखे हुए था। ऐसे में चोरी की घटना होना पूरे मामले को संदेहास्पद बना रहा है। जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि तीन बजे तक चौकीदार कुंदन कुमार विद्यालय में मौजूद रहा तब तक चोरी की घटना नहीं हुई। चौकीदार के जाने के बाद नाईट गॉर्ड के द्वारा चोरी होने की जानकारी सुबह 05:20 में चौकीदार को दी गई। नाईट गार्ड ने चौकीदार को बतलाया कि उसके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर इत्मीनान से कमरा में गया और स्क्रू ड्राइवर से एलइडी टीवी के तार को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो विद्यालय से जुड़े लोगों के द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिलवाया जा रहा है। पांचवी चोरी की घटना में विद्यालय के स्मार्ट वर्ग कक्ष में रहे एलईडी टीवी की चोरी हुई है।

इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने कहा कि विद्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। तकनीकी जांच के सहारे चोरी की घटना के उद्भेदन का प्रयास जारी है। चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मान रही है क्योंकि चोर के द्वारा कमरा के ताला को तोड़ने का प्रयास नहीं कर खोल लिया गया है और कमरा के कुंडी या आसपास किसी प्रकार का दाग भी नहीं पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें