मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन।
मानदेय बढ़ाने को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन।
रामगढ़ चौक। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के अध्यक्ष राजेश कुमार के अगुवाई में रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के सभी रसोइयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने की सरकार को चेतावनी दी जहां सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। वहीं फ्रंट के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि एक-एक रसोईया पर परिवार के तीन से चार लोग आश्रित है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उन्हें तय न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है तथा रसोईया का स्कूल में हर स्तर पर शोषण हो रहा है दिनभर काम करने के बावजूद उन्हें मात्र 1650 रुपया मजदूरी दिया जाता है वह भी 10 महीने का ही मजदूरी मिलता है। जिससे इस महंगाई में रसोइया दीदी को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्हें कम से कम न्यूनतम मजदूरी ₹9000 मिलनी चाहिए तथा मातृ अवकाश के साथ-साथ विशेष अवकाश एवं 5 लाख की मुक्त जीवन बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि रसोईया के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है काम के बदले उचित मजदूरी उनका हक है परंतु वह भी नहीं मिल पाता है। सरकार अगर रसोइया की मांगे पर विचार नहीं करती तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा मौके पर जिला अध्यक्ष मानो देवी गणेश पांडे कौशल्या देवी शकुंतला देवी रूना देवी सहित सैकड़ों रसोईया दीदी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।